मेरठ में ड्रोन अफवाह का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार देर रात परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी स्थित जीवनपुरी में आसमान में ड्रोन देखे जाने से हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और ड्रोन का वीडियो बनाकर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद जीवनपुरी के लोगों ने पूरी रात खुद पहरा देकर गुजारी और सो नहीं पाए। कुछ दिन पहले डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने गाइडलाइन जारी की थी। इसमें ड्रोन रखने वालों, उन्हें प्रयोग करने वालों और ड्रोन की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात कही गई थी। इसके बावजूद ड्रोन से जुड़ी अफवाहें लगातार जारी हैं। आसमान में ड्रोन देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। लोगों ने पूरी रात जागकर अपने क्षेत्र की निगरानी की। प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।