मेरठ में बनाया जाए बैंड क्लस्टर:बिगुल को मिला है जीआई टैग, अोडीओपी में किया जाए शामिल

Nov 29, 2025 - 15:00
 0
मेरठ में बनाया जाए बैंड क्लस्टर:बिगुल को मिला है जीआई टैग, अोडीओपी में किया जाए शामिल
मेरठ के वाद्ययंत्र निर्माता व विक्रेताओं ने डीएम से मुलाकात की है। मेरठ वाद यंत्र निर्माता व विक्रेता व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किए गए समारोह में मुख्य अतिथि डीएम डॉ. वीके सिंह भी रहे। उन्होने बैंड इंडस्ट्री को पहला जीआई टैग (बिगुल) मिलने पर शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में प्रशासनिक मदद का भरोसा दिलाया, इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र से दीपेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी बताया कि अब आप लोगों की एसोसिएशन यानी मेरठ वाद यंत्र निर्माता व विक्रेता एसोसिएशन ही बिगुल बनाने के लिए सर्टिफिकेट देगी। ओडीओपी में शामिल किया जाए बैंड उद्योग इस बैठक में समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष मोहित चोपड़ा ओडीओपी में बैंड एसोसिएशन को शामिल करने की बात कहते हुए मांगपत्र दिया। महासचिव हाजी रहमतुल्लाह ने कहा कि मेरठ में एक बैंड क्लस्टर भी डवलप किया जाए। जहां हम वाद्ययंत्र निर्माताओं को जमीन मिले। वहां हम अपना काम कर सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0