मेरठ में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन:सिपाही पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी

Aug 26, 2025 - 09:00
 0
मेरठ में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन:सिपाही पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी
मेरठ के नौचंदी थाने में तैनात पुलिसकर्मी दीपक चौधरी पर भाजपा नेता और व्यापारी अतुल खुराना ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। शास्त्रीनगर निवासी अतुल खुराना भाजपा में सेक्टर संयोजक हैं। खुराना का कहना है कि सिपाही ने रिश्वत की मांग की। मना करने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार देर रात भाजपा नेता और व्यापारी बड़ी संख्या में नौचंदी थाने पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने थाना प्रभारी इलम सिंह से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर वे आंदोलन करेंगे। साथ ही उच्चाधिकारियों से भी शिकायत करेंगे। थाना प्रभारी इलम सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है। आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। भाजपा नेताओं ने कहा कि व्यापारियों और आम जनता के साथ पुलिस का ऐसा व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0