मेरठ के फलावदा के जोगियान कब्रिस्तान में मजार तोड़ने पर हंगामा हो गया। मजार तोड़ने के बाद का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस कृत्य को लेकर सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान ने विरोध जताया है। धार्मिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास
फलावदा कस्बे के जुडडी बब्बल शाह के मजार व उनके अनुयायियों के मजार को तोड़ी गई है। इसको लेकर काफी हंगामा हो रहा है। माहौल खराब करने की नीयत से मजार को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं स्थानीय नागरिकों में इसको लेकर रोष है। लोगों का कहना है इस घटना से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है । वहीं लोगों ने फलावदा थाने में तहरीर भी दी है। अतुल प्रधान ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य
सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि मेरठ के क़स्बा फलावदा में जोगियान कब्रिस्तान में सभी मजार तोड़ दी गयी है, ये कृत्य जिसके द्वारा भी किया गया है वो गंभीर एव दुर्भाग्यपूर्ण है ! प्रशासन दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करे।