मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मंगलवार को शास्त्री नगर सेक्टर 6 स्थित बिजली घर के पास शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान करने का प्रयास किया गया, लेकिन काफी कोशिश के बाद भी पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पहचान कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष है। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का अनुमान है कि उसकी मौत किसी बीमारी से हुई हो सकती है। अभी तक मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में भी पूछताछ कर रही है।