मेरठ में युवक का ऐलानिया कत्ल:मुजफ्फरनगर से 1 लाख रुपए में शूटर हायर किया, सरेआम मारी गोली

Apr 29, 2025 - 11:00
 0
मेरठ में युवक का ऐलानिया कत्ल:मुजफ्फरनगर से 1 लाख रुपए में शूटर हायर किया, सरेआम मारी गोली
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के सिवालखास में पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर किशोरीलाल का ऐलानिया कत्ल किया गया। बदमाश आए और दूध लेने जा रहे किशोरीलाल पर देसी पिस्टल से फायर कर दिया। गोली किशोरी के सिर में लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दिनभर मामले की जांच में लगी रही। वहीं सोमवार देर रात पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गुलशन नामक युवक को पकड़ लिया है। पूछताछ में पता चला कि किशोरी को गुलशन ने ही गोली मारी थी। गुलशन को हत्या के लिए विकास के भाई गुलशन ने ही 1 लाख रुपए में हायर किया गया था। भाई की हत्या का लेना था बदला पुलिस जांच में सामने आया कि किशोरीलाल की ऐलानिया हत्या की गई। वो 9 अप्रैल को ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था। गांव में दूसरे पक्ष गुलशन से किशोरी का विवाद चल रहा था। गुलशन के भाई की हत्या का आरोप किशोरी पर था। जैसे ही किशोरी 9 अप्रैल को जेल से जमानत पर छूटकर आया तो गुलशन ने मन बना लिया कि वो अपने भाई के हत्यारे को छोड़ेगा नहीं। गुलशन ने सिवालखास में ही रहने वाले युवक जिसका नाम भी गुलशन कुमार है उसे 1 लाख रुपए में हत्या करने के लिए राजी कर लिया। 30 हजार की उधारी चुकाने पर 1 लाख रुपए दिए दरअसल शूटर गुलशन कुमार पर नामजद आरोपी गुलशन के 30 हजार रुपए उधार थे। जिसे वो चुका नहीं पा रहा था। जब किशोरी जेल से छूटकर आया तो गुलशन ने शूटर गुलशन से कहा कि तू मेरे पैसे मत दे तू किशोरी को गोली मारकर हत्या कर दे इसके लिए मैं तुझे 1 लाख रुपए दूंगा। गुलशन ने अपने 30 हजार रुपए उधारी वापस लेने के बजाय 1 लाख रुपए देकर शूटर गुलशन को हायर कर लिया। गुलशन भी उधारी चुकान से बचने के लिए इस सौदे पर राजी हो गया। 9 अप्रैल से ही किशोरी की हो रही थी रैकी​​​​​​​​​​​​​​ पुलिस ने पूरे मामले में देर रात शूटर गुलशन, आरोपी गुलशन और राजू को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में मुकदमे में नामजद आरोपी गुलशन ने बताया कि वो मन बना चुका था कि किशोरी को छोड़ेगा नहीं। इसलिए 9 अप्रैल जिस दिन किशोरी लाल जेल से छूटकर आया उसी दिन से उसकी रैकी कर रहा था। उसने देखा कि रोजाना सुबह 6 बजे किशोरी दूध लेने घर से बाहर अंबेडकर भवन जाता है। यही बात उसने शूटर गुलशन को बताई। शूटर गुलशन ने सोमवार को उसी वक्त जाकर किशोरी के गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद खुद अंबेडकर भवन के पीछे के गेट से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से शूटर तक पहुंची। 4 के खिलाफ दर्ज हुआ था केस सीओ सरधना संजय जायसवाल ने बताया कि देर रात गुलशन नामक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है। इसी ने किशोरी पर गोली चलाई थी। साथ ही नामजद आरोपी गुलशन कुमार और राजू को भी पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। मृतक किशोरी के भाई सचिन की तहरीर पर गुलशन,आशीष, आनंद, रविंद्र उर्फ राजू चार पर केस दर्ज किया गया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0