मेरठ के खरखौदा कस्बे में एक दुखद हादसा हुआ है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व खंड संघचालक रतीश त्यागी के 34 वर्षीय बेटे अंकित त्यागी की खेत में रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को उस समय हुई जब पिता-पुत्र खेत में बुवाई का काम कर रहे थे। मोहल्ला तिहाई निवासी रतीश त्यागी अपने बेटे अंकित के साथ ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। अंकित खेत की मेढ़ पर खड़ा था, जबकि रतीश त्यागी रोटावेटर से सरसों की बुवाई कर रहे थे। इसी दौरान अंकित ने पीछे से ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे रोटावेटर की चपेट में आ गया। हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोटावेटर के ब्लेड लगने से उसके शरीर के कई हिस्से कट गए थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पिता रतीश त्यागी और खेत में मौजूद अन्य मजदूर उसे तत्काल अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही अंकित की मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे इलाके में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अंकित मिलनसार और मेहनती युवक था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से आरएसएस से जुड़े लोगों और ग्रामीणों में शोक की लहर है।