मेरठ में शहीदों को श्रद्धांजलि:कांग्रेस ने इंदिरा चौक और बुढ़ाना गेट पर दीप जलाकर किया नमन

May 12, 2025 - 23:00
 0
मेरठ में शहीदों को श्रद्धांजलि:कांग्रेस ने इंदिरा चौक और बुढ़ाना गेट पर दीप जलाकर किया नमन
मेरठ में जिला कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा चौक पर 'एक दीपक देश के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद सैनिकों और पहलगाम में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।जिला अध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ता इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर एकत्रित हुए। उन्होंने पहलगाम घटना की निंदा की और भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन किया। भाटी ने कहा कि सेना ने सीमा पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है। जिला अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी के कार्यकाल में भी पाकिस्तान को पराजय का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस ने हमेशा देश के सैनिकों को पूर्ण स्वतंत्रता दी है।मेरठ महानगर कांग्रेस कमेटी ने बुढ़ाना गेट पर मंगल पांडे की प्रतिमा के पास भी कार्यक्रम आयोजित किया। महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा और पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि देश शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। वे उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे नसीम कुरैशी, उदयवीर त्यागी, राकेश कुशवाह, सपना सोम, यशपाल चौधरी, देशपाल गुर्जर, रोहताश भैया, सय्यद रेहानुद्दीन, हनीफ मेट्रो, राजीव गौड़, नसीम सैफी, महेंद्र शर्मा, योगी जाटव, कपिल पाल, कामेश रतन, चौधरी शमसुद्दीन, आसिफ सैफी, जितेंद्र पांचाल, मतीन इंचोली रोहित राणा, प्रशांत चौधरी, अमित गोयल, अश्वनी ठाकुर, तरुण शर्मा, संकल्प शर्मा, विजय चिकारा, राहुल जाड़ोदिया, अवनीश पवार, हाजी शबनूर, उमरदराज़, इरशाद सैफी, नासिर त्यागी, मास्टर आसिफ, रवनीश जाटव, आशू राय जैन आदि लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0