मेरठ में शनिवार को बड़ी संख्या में शादियों के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई। शाम होते ही शहर की सड़कों पर भीषण जाम लग गया, जिससे वाहन घंटों फंसे रहे। टीपी नगर थाने से लेकर एनएच-58 तक लंबी कतारें देखी गईं, और एंबुलेंस को भी निकलने में परेशानी हुई। ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस को जाम खुलवाने में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लगा। शनिवार को विवाह के शुभ मुहूर्त के चलते सैकड़ों शादियां आयोजित की गईं। इन आयोजनों में शामिल होने वाले बारातियों के वाहनों के साथ-साथ सामान्य यातायात भी सड़कों पर उतर आया, जिससे स्थिति अनियंत्रित हो गई। बागपत रोड से लेकर जानी नहर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। टीपी नगर थाने से बागपत रोड, गंगानगर, दिल्ली रोड और हापुड़ रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति गंभीर थी। कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति के कारण हालात और बिगड़ गए। एनएच-58 पर भी जगह-जगह शादी मंडप होने से वाहनों की गति धीमी रही। दिल्ली रोड पर मेरठ से परतापुर तक कई स्थानों पर जाम देखा गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे अवसरों पर विशेष यातायात योजना लागू करने की मांग की है, ताकि एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं में बाधा न आए। वहीं, यातायात विभाग ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और शादी स्थलों के आसपास पार्किंग व्यवस्था में सुधार की योजना बनाने की बात कही है।