मेरठ के समोली गांव में महफूज के घर में एक बार फिर सांप निकलने से हड़कंप मच गया है। यहां एक घर में मंगलवार को एक साथ 7 सांप निकले हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले इसी घर में एक साथ 52 सांप निकले थे। वनविभाग ने सभी सांपों को सुरक्षित पकड़ लिया है। लेकिन ग्रामीण परेशान हैं उनका कहना है कि वनविभाग इन सांपों से हमें बचाए।
वहीं वनविभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। आखिर एक जगह पर इतने सांप बार-बार क्यों निकल रहा है। इसका रहस्य क्या है? बोतल में बंद किए सभी सांप मेरठ के दौराना थाना क्षेत्र के समौली गांव में मंगलवार को एक बार फिर 7 सांप एक साथ निकलने से ग्रामीण दहशत में हैं। जिस घर में कुछ दिन पहले 52 सांप निकले थे। उसी घर से दोबारा 7 सांप और निकले हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनविभाग की टीम को दी। मौके पर वनविभाग की टीम ने पहुंचकर सभी सांपों को रेस्क्यू किया है। इन सांपों को सुरक्षित तरीके से बोतल में बंद कर लिया। गांव में दहशत का माहौल इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण परेशान हैं कि आखिर बार-बार सांप क्यों निकल रहे हैं। क्या कारण है जो यहां से सांप आ रहे हैं। वहीं पूरा परिवार डरा हुआ है। कहीं सांप अचानक किसी को काट न दे और उसकी मौत हो जाए। हालांकि इन सांपों को जहरीला नहीं बताया जा रहा है। फिर भी लोगों में भय है।
वन विभाग कर रहा मामले की जांच वन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को सांपों को न मारने की सलाह दी है। अधिकारियों ने बताया कि सांपों को मारना वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अपराध है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही, विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर इस क्षेत्र में सांपों की इतनी अधिक मौजूदगी का कारण क्या है।