मेरठ सिटी स्टेशन के आधुनिकीकरण की योजना अब धरातल पर उतरने जा रही है। रेलवे ने इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई के अनुसार 15 जुलाई को टेंडर खुलेंगे। स्टेशन का नवनिर्माण दो साल में पूरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत योजना के तहत 26 फरवरी को देश के 553 स्टेशनों के विकास की घोषणा की थी। इसमें मेरठ भी शामिल था। रेलवे बोर्ड ने पहले 221 करोड़ की लागत को देखते हुए इस योजना पर रोक लगा दी थी। डॉ. वाजपेई ने 4 जून को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर चार मंजिला की बजाय दो मंजिला स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा। अब 100 करोड़ की लागत से स्टेशन का विकास होगा। नए स्टेशन में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। रोहटा की ओर से भी स्टेशन में प्रवेश का रास्ता बनेगा, जहां टिकट काउंटर होंगे। सभी प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां लगेंगी। स्टेशन के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से को फुट ओवर ब्रिज से जोड़ा जाएगा। स्टेशन भवन भूतल समेत दो मंजिला होगा। सभी प्लेटफॉर्म का सुंदरीकरण होगा और उन्हें पूरी तरह शेड से कवर किया जाएगा। स्टेशन पर आकर्षक रूफ प्लाजा, वीआईपी लाउंज बनेंगे और पार्किंग की सुविधा का विस्तार किया जाएगा।