चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे "एंटी रैगिंग अवेयरनेस महोत्सव 2025" के तहत बुधवार को एंटी रैगिंग पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 12 से 18 अगस्त तक चल रहे जागरूकता अभियान का हिस्सा है, जिसे प्रोक्टोरियल बोर्ड के निर्देशन में ललित कला विभाग और कुलानुशासक मंडल ने मिलकर आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महोत्सव संयोजक और कुलानुशासक प्रो. बीरपाल सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आकर्षक पोस्टर, पेंटिंग और स्लोगन के जरिए “रैगिंग फ्री कैंपस” का संदेश दिया और रैगिंग के नुकसान भी बताए। प्रो. बीरपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय नए विद्यार्थियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल दिया जाता है। प्रोक्टोरियल टीम लगातार अनुशासन बनाए रखने और छात्रों की समस्याओं के समाधान में सक्रिय है, जिसके कारण परिसर पूरी तरह रैगिंग मुक्त है। उन्होंने छात्रों को महोत्सव की बाकी गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। ललित कला विभाग की समन्वयक प्रो. अलका तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय और आसपास के कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम स्लोगन प्रतियोगिता प्रथम – नव्या चौधरी द्वितीय – फ़ैज़ा आसिफ तृतीय – मेघा मंडल सांत्वना – निशु, सोनिया, आर्यन, श्रेया पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम – विनीता गुप्ता द्वितीय – ज्योति सिंह, कनिका कश्यप तृतीय – रिद्धिमा सांत्वना – पूजा रानी, लक्ष्मी, सिद्धांत यादव, यशस्वी विशेष पुरस्कार – कृतिका गोयल कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. नाजिया तरन्नुम, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. शालिनी और डॉ. रीता सिंह का योगदान रहा।