मेले में सांप ने युवक को डसा, मौत:मुरादाबाद में मेले में खिलौने बेचने आया था युवक, सांप देख मची भगदड़

Jun 15, 2025 - 09:00
 0
मेले में सांप ने युवक को डसा, मौत:मुरादाबाद में मेले में खिलौने बेचने आया था युवक, सांप देख मची भगदड़
मुरादाबाद में एक खिलौना विक्रेता की सांप के डसने से मौत हो गई। खिलौना विक्रेता को परिजन इलाज के लिए हकीम के पास लेकर गए थे। लेकिन उसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया। घटना छजलैट थाना क्षेत्र में ऊमरी कला की है। यहां मेले में खिलौने बेच रहे अनुज कुमार (30) पुत्र डालचंद निवासी ग्राम इमरतपुर उद्यो को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अनुज उमरी कला के मेले में खेल खिलौने की दुकान लगाकर अपना परिवार पालता था। घटना देर रात की है जब सांप ने उसके पैर में काट लिया। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए हकीम के पास ले गए, लेकिन तब तक अनुज की मौत हो चुकी थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0