‘मैं जिंदा हूं’:मौत की खबरों पर रजा मुराद बोले- कई दफा बता चुका हूं जीवित हूं, अब गला भी सूख गया

Aug 22, 2025 - 21:00
 0
‘मैं जिंदा हूं’:मौत की खबरों पर रजा मुराद बोले- कई दफा बता चुका हूं जीवित हूं, अब गला भी सूख गया
एक्टर रजा मुराद ने सोशल मीडिया पर अपनी मौत की एक झूठी पोस्ट के खिलाफ शुक्रवार को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में ऑफिशियल कंप्लेन दर्ज कराई है। दिग्गज एक्टर ने कहा कि इस अफवाह ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया और उन्हें बार-बार सफाई देना पड़ती है कि वह जीवित हैं। एएनआई से बात करते हुए रजा मुराद ने कहा- ‘कुछ हमारे ऐसे शुभचिंतक हैं,जिन्हें मेरी जिंदगी शायद खटक रही है। उन्होंने मेरे मरने की पोस्ट डाल दी है। मुझे श्रद्धांजलि दी है। मैं इतने सालों से काम कर रहा हूं और मुझे श्रद्धांजलि देने वाला कोई नहीं है। बाकायदा उन्होंने मेरी बर्थ डेट भी लिखी है और मेरा मरण दिन भी लिखा है। ये एक बहुत सीरियस बात है।' एक्टर ने कहा कि वह लगातार गलत सूचना पर सफाई देकर थक चुके हैं। रजा ने आगे कहा- ‘लोगों को यह बताते-बताते कि मैं जीवित हूं, मेरा गला, जीभ और होंठ सूख गए हैं। यह झूठी खबर हर जगह फैल गई है। मुझे दुनिया भर से फोन और मैसेज आ रहे हैं। लोग मुझे पोस्ट कॉपी करके भी भेज रहे हैं। जिसने भी ऐसा किया है, उसकी मानसिकता बहुत खराब रही होगी। वह एक बहुत छोटा व्यक्ति प्रतीत होता है, जिसने अपने जीवन में कभी कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल नहीं की। इसलिए उन्हें ऐसी घटिया चीजें करने में मजा आता है।’ रजा ने एएनआई से कंफर्म किया कि पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मेरी शिकायत स्वीकार कर ली है और एफआईआर दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे इसकी तह तक जाएंगे और जिम्मेदार व्यक्ति को पकड़ेंगे। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब ये सब बंद होना चाहिए। ये सिर्फ मेरे बारे में नहीं है। अक्सर मशहूर हस्तियों को जिंदा रहते हुए ही मृत घोषित कर दिया जाता है। उन्होंने कहा, 'यह गलत है और जो भी ऐसा करता है उसे दंडित किया जाना चाहिए।’ एक्टर की वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 70 के दशक से हिंदी, भोजपुरी और कई क्षेत्रीय भाषाओं में 250 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। पर्दे पर उनकी पहचान विलेन के रूप में है। मुराद ने 'प्रेम रोग' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से अमिट छाप छोड़ी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0