भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। रविवार को मैच का आखिरी दिन है और पहला सेशन जारी है। भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 187 रन बना लिए हैं। टीम 124 रन से पीछे है। केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में 700 रन पूरे कर लिए हैं। उन्हें दूसरा जीवनदान मिला। बेन स्टोक्स की बॉल पर ओली पोप से कैच ड्रॉप हुआ। इंग्लैंड ने पहली पारी में 311 रन की बढ़त ली। टीम 669 रन पर ऑलआउट हुई, जबकि भारतीय टीम 358 रन पर ऑलआउट हुई। मैच का स्कोरकार्ड दोनों टीमें भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज। इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।