मैनपुर में करंट से युवक की मौत:टीनशेड में बंधे बकरे को लगा करंट, बचाने में युवक भी चपेट में आया

Aug 14, 2025 - 15:00
 0
मैनपुर में करंट से युवक की मौत:टीनशेड में बंधे बकरे को लगा करंट, बचाने में युवक भी चपेट में आया
मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। टीनशेड में लगे पंखे से करंट प्रवाहित होने से एक बकरे और उसे बचाने गए 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार की रात की है। गांव बखतपुर निवासी राजकुमार का पुत्र ललित कुमार बारिश के कारण टीनशेड में सो रहा था। वहीं टीनशेड में बकरे-बकरियां भी बंधे थे। पंखे के तार से करंट टीनशेड में प्रवाहित हो गया। लोहे के पाइप से बंधा एक बकरा करंट की चपेट में आ गया। रात करीब 3 बजे बकरे के चिल्लाने की आवाज सुनकर ललित की नींद खुली। वह बकरे को बचाने के लिए उठा। जैसे ही उसने बकरे की रस्सी खोलने के लिए लोहे का खंभा पकड़ा, वह भी करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शोर सुनकर जागे परिजन शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। युवक की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। विद्युत विभाग के कर्मचारी भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0