मैनपुरी के पुसेना पंचायत सचिवालय में लगी आग:1 लाख का सामान राख, मौके पर मिला केमिकल

Oct 27, 2025 - 15:00
 0
मैनपुरी के पुसेना पंचायत सचिवालय में लगी आग:1 लाख का सामान राख, मौके पर मिला केमिकल
मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुसेना के सचिवालय में रविवार देर रात आग लग गई। इस घटना में सचिवालय के अंदर रखा करीब एक लाख रुपए का सरकारी सामान जलकर राख हो गया। घटना का पता सोमवार सुबह सचिवालय खुलने पर चला। अंदर कंप्यूटर सेट, सीसीटीवी सेट, टीवी, फर्नीचर और अन्य कार्यालयी सामान पूरी तरह से जल चुका था। सचिवालय की दीवारें और छत भी धुएं से काली पड़ गई थीं। मौके पर सचिवालय की जमीन पर कुछ रासायनिक पदार्थ जैसा मिला है। इस खोज से आग लगने की आशंका और गहरी हो गई है, जिससे यह सामान्य घटना नहीं लगती। ग्रामीणों का मानना है कि यह आग जानबूझकर लगाई गई है ताकि सचिवालय के रिकॉर्ड और उपकरणों को नुकसान पहुंचाया जा सके। फिलहाल, घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरी चिंता और नाराजगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0