मैनपुरी जिला अस्पताल में एम्बुलेंस में लगी आग:फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, एक गाड़ी जलकर राख

Nov 12, 2025 - 01:00
 0
मैनपुरी जिला अस्पताल में एम्बुलेंस में लगी आग:फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, एक गाड़ी जलकर राख
मैनपुरी जिला अस्पताल परिसर में मंगलवार देर रात अस्पताल के पिछले हिस्से में खड़ी एक एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। जिससे वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि, दूसरी एम्बुलेंस को समय रहते बचा लिया गया। अस्पताल कर्मचारियों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे परिसर के पिछले हिस्से में खड़ी दो पुरानी एम्बुलेंस में से एक में अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में लपटें तेज़ी से फैल गईं। कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण वे सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि एक एम्बुलेंस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दमकल कर्मियों की तत्परता से दूसरी एम्बुलेंस को नुकसान से बचा लिया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है। बता दें कि इससे पहले भी जिला अस्पताल परिसर में कबाड़ की एम्बुलेंस में आग लगने की घटना हो चुकी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0