मैनपुरी में कछुआ तस्करी का करने वाले दो गिरफ्तार:कार से 197 सुंदरी प्रजाति के जिंदा कछुआ बरामद

Nov 12, 2025 - 16:00
 0
मैनपुरी में कछुआ तस्करी का करने वाले दो गिरफ्तार:कार से 197 सुंदरी प्रजाति के जिंदा कछुआ बरामद
मैनपुरी में वन विभाग, एसटीएफ कानपुर यूनिट और डब्लूसीसी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर कछुओं की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से सुंदरी प्रजाति के 197 जीवित कछुए और एक सेंट्रो कार बरामद हुई है। जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। मंगलवार रात करीब 11:30 बजे वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक कार में दो तस्कर कछुए लेकर उत्तराखंड की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर कानपुर एसटीएफ यूनिट, डब्लूसीसी टीम और वन विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं। किशनी थाना क्षेत्र के सौरिख मार्ग पर नगला करनाई के पास घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई में बरेली के बाशनदाढ़ी निवासी राकेश कश्यप और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी मुकेश बाला को गिरफ्तार किया गया। वहीं कार की तलाशी लेने पर पांच बोरों में भरे 197 जिंदा कछुए मिले। बताया गया है कि ये तस्कर किशनी क्षेत्र से कछुए पकड़कर चीन सीमा की ओर ले जा रहे थे, जहां इनकी काफी मांग है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है। इस तस्करी में शामिल पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। छापेमारी टीम में किशनी के क्षेत्राधिकारी वन विभाग वीरेंद्र प्रताप सिंह, करहल के शोएब आलम अंसारी, मैनपुरी के विवेकानंद दुबे, एसटीएफ कानपुर यूनिट और डब्लूसीसी टीम के सदस्य शामिल थे। इस संयुक्त कार्रवाई को वन्यजीव तस्करी पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0