मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा सिरसागंज रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव लौटते वक्त हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान प्रशांत (19 वर्ष) पुत्र सुधीर, निवासी गांव दरियापुर थाना करहल, के रूप में हुई है। प्रशांत गुरुवार को सैफई स्थित अपने मकान से बाइक से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह सिरसागंज रोड पर रेलवे फाटक के पास पहुंचा, तभी ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रशांत सड़क पर दूर जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आई। राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही करहल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को शव का पीएम सैफई में कराया गया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। गांव में शोक की लहर फैल गई है।