मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर में रविवार रात एक दुर्घटना हो गई। रात लगभग 12 बजे अचानक एक मकान का लेंटर भरभराकर गिर पड़ा। लेंटर गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के तमाम लोग घटनास्थल पर मौजूद हो गए। जिन्होंने घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मुकेश कठेरिया के घर में हुई। मुकेश के चार बच्चे हैं। रविवार रात उनके बच्चे कमरे के बाहर चारपाई पर दीवार के किनारे सो रहे थे। अचानक कमरे का लेंटर गिरने से दीवार उनके ऊपर पलट गई। इस हादसे में मुकेश के दो पुत्र और एक पुत्री अनुज, शिखा और सुंदर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मुकेश को भी मामूली चोटें आईं। मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया सामने घायल बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेवर ले जाया गया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में तीनों बच्चों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे में घर का सामान भी लेंटर के नीचे दब गया और क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, पुराने मकानों की जर्जर स्थिति इस तरह की दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।