मैनपुरी में युवक की संदिग्ध हालत में मौत:पत्नी ने की पोस्टमार्टम कराने की मांग, हत्या की आशंका

Dec 16, 2025 - 13:00
 0
मैनपुरी में युवक की संदिग्ध हालत में मौत:पत्नी ने की पोस्टमार्टम कराने की मांग, हत्या की आशंका
भोगांव नगर क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने पति की मौत पर संदेह जताते हुए पुलिस से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। मृतक की पहचान नगर के मोहल्ला जगतनगर निवासी देवेश कुमार सक्सेना (35) पुत्र अशोक कुमार सक्सेना के रूप में हुई है। उनकी बीती रात अचानक मौत हो गई थी। देवेश की मौत की खबर मिलने पर उनकी पत्नी सुदीप सक्सेना अपनी मां अनीता सक्सेना और ननद प्रज्ञा के साथ फर्रुखाबाद जनपद के जसमई पचपुखरा से भोगांव पहुंचीं। पति की हालत और परिस्थितियों को देखकर सुदीप ने मौत पर संदेह व्यक्त किया और भोगांव थाने में तहरीर देकर पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की। पत्नी की तहरीर मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर मौत के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं, इसलिए पोस्टमॉर्टम आवश्यक समझा गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि देवेश सरकारी राशन की दुकान चलाता था और उसे शराब पीने की लत थी। परिजनों का मानना है कि उनकी मौत आकस्मिक हो सकती है। हालांकि, पत्नी द्वारा व्यक्त किए गए संदेह के कारण पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने पुष्टि की कि मृतक की पत्नी की मांग पर पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0