मैनपुरी में वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिला अस्पताल में गुरुवार को एक हजार से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया। सौ शैया अस्पताल में भी 900 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे। मरीजों में बुखार, जुकाम, सिरदर्द और बदन दर्द की शिकायतें प्रमुख हैं। सौ शैया अस्पताल में महिलाएं और बच्चे अधिक संख्या में वायरल से प्रभावित दिखे। पैरार शाहपुर गांव के एक मरीज की आगरा में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मरीजों ने बताया कि दवाई लेने से घबराहट होती है। जी मिचलाने की शिकायत के साथ शरीर में दर्द और जुकाम की समस्या है। दवाई खाने से गला चोक होता है और सीने में जकड़न महसूस होती है। सिरदर्द पूरे दिन बना रहता है और सूखी खांसी की समस्या भी बढ़ जाती है। जिला अस्पताल में मरीजों की की जा रही विशेष जांच जिला अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार पिछले सात दिनों में 1919 लोगों की जांच हुई। इनमें से 1183 लोग वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए। प्रतिदिन औसतन 300-350 मरीज जांच के लिए पहुंच रहे हैं। बारिश के मौसम में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। रोजाना 400-500 बुखार पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। तीन दिन से अधिक बुखार वाले मरीजों की विशेष जांच की जा रही है। डॉक्टर बोले सरकारी अस्पताल से ही लें इलाज फिजीशियन डा. जेजेराम का कहना है कि वायरल का उपचार लेने के बाद तीन से चार दिन में आराम मिल जाता है। लेकिन दवाई सरकारी अस्पताललेकिन दवाई सरकारी अस्पताल से ही लें। झोलाछाप से दवाई लेंगे या फिर मेडिकल से दवाई लेंगे तो ओवरडोज और गलत दवाई का खतरा हमेशा बना रहेगा। जुकाम, बुखार, खांसी एक साथ है तो सरकारी अस्पताल आकर जांच कराएं घबराएं नहीं वायरल फीवर है तीन से चार दिन में आराम मिल जाता है।