मैनपुरी में विवाहिता की संदिग्ध मौत:गले में चोट के निशान मिले, मौत की सूचना देकर ससुराल वाले फरार

Jun 12, 2025 - 21:00
 0
मैनपुरी में विवाहिता की संदिग्ध मौत:गले में चोट के निशान मिले, मौत की सूचना देकर ससुराल वाले फरार
मैनपुरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्यारपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 28 वर्षीय रानी के रूप में हुई है, जो देवेंद्र जाटव की पत्नी थी। रात करीब 10 बजे मृतका के ससुराल वालों ने उसके मायके में सूचना दी। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम गुलाबपुर से मायके पक्ष के लोग रात 11 बजे प्यारपुर पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि रानी का शव वहां पड़ा था और ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो चुके थे। जांच में सामने आया कि मृतका के गले पर चोट के निशान हैं। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौत के कारणों की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी एकत्र की है और मामले की जांच कर रही है। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया घटना की सूचना मिलती तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0