मैरीकॉम का खुलासा, डेढ़ साल पहले हुआ तलाक:बोली- अफेयर की बातें गलत; करुंग ओनलर से 2005 में हुई थी शादी

May 1, 2025 - 12:00
 0
मैरीकॉम का खुलासा, डेढ़ साल पहले हुआ तलाक:बोली- अफेयर की बातें गलत; करुंग ओनलर से 2005 में हुई थी शादी
ओलिंपिक मेडल विजेता एमसी मैरीकॉम का उनके पति करुंग ओनलर से तलाक हो चुका है। छह बार की विश्व चैंपियन रह चुकीं मैरीकॉम ने करीब 16 महीने बाद इसका खुलासा किया। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर उन अफवाहों के बाद दी, जिनमें उनके हितेश चौधरी या एक अन्य बॉक्सर के पति से संबंध होने की बात कही जा रही थी। दोनों का अलगाव 20 दिसंबर 2023 को आपसी सहमति से दोनों परिवारों और बुजुर्गों की उपस्थिति में, कॉम प्रथागत कानून के तहत हुआ। 2005 में दोनों की शादी हुई थी। अफेयर को लेकर दी सफाई मैरीकॉम ने हितेश चौधरी के साथ अफेयर को लेकर सफाई दी। हितेश बिजनेस पार्टर और मैरी कॉम बॉक्सिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं। मैरी पर एक अन्य बॉक्सर के पति के साथ अफेयर के आरोप भी थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर, मैरी कॉम ने अपनी ओर से जारी एक कानूनी नोटिस शेयर किया। नोटिस में यह स्पष्ट किया गया कि उनका तलाक सौहार्दपूर्ण ढंग से महीनों पहले हो गया था और वह आगे बढ़ चुकी हैं और अपने पिछले विवाह पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं। बयान के अनुसार हितेश चौधरी या किसी और को डेट करने की उनकी अफवाहें पूरी तरह से निराधार और झूठी हैं। बयान में मीडिया प्लेटफॉर्म से उनकी गोपनीयता का सम्मान करने और गलत सूचना फैलाने से बचने का भी आग्रह किया गया। मैरी ने कानूनी करवाई और मानहानि करने की चेतावनी दी मैरी कॉम ने झूठी अफवाह फैलाने वालों को चेतावानी देते हुए कहा कि अगर उनके निजी जीवन का सम्मान नहीं किया गया तो वह मानहानि और कानूनी करवाई कर सकती हैं। मैरी कॉम ने यह भी बताया कि पिछले दो साल उनके लिए व्यक्तिगत रूप से मुश्किल रहे हैं और उन्होंने अपने फैंस, दोस्तों और जनता से अपील की है कि उन्हें वह स्पेस दें जिसकी उन्हें जरूरत है। 2012 लंदन ओलिंपिक में जीता था ब्रॉन्ज मेडल मैरी कॉम ने 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा 42 साल की बॉक्सर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 गोल्ड समेत 8 मेडल जीत चुकी हैं। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में 6 गोल्ड जीतने वाले दुनिया की एकमात्र महिला बॉक्सर हैं। 2006 में उन्हें पद्म श्री, 2013 में पद्म भूषण और 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। _______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL का गणित चेन्नई बाहर, आज राजस्थान के लिए करो-या-मरो का मैच:मुंबई के पास नंबर-1 पर पहुंचने का मौका; यशस्वी बन सकते हैं टॉप स्कोरर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 49 मैच खत्म हो चुके हैं। बुधवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ CSK प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो गई। दूसरी ओर PBKS ने टॉप-2 टीमों में एंट्री कर ली। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0