मैलानी–नानपारा रेल ट्रैक पर जलजमाव:ट्रेनों का संचालन 30 अक्टूबर तक बंद

Oct 16, 2025 - 03:00
 0
मैलानी–नानपारा रेल ट्रैक पर जलजमाव:ट्रेनों का संचालन 30 अक्टूबर तक बंद
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले मैलानी–नानपारा रेलखंड पर भीराखेरी–पलियाकलां सेक्शन में जलभराव के कारण रेल ट्रैक अभी ट्रेनों के संचालन के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया है। लगातार हो रही बरसात और जलनिकासी में बाधा के चलते ट्रैक की स्थिति कमजोर बनी हुई है। इस वजह से रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सवारी गाड़ियों का संचालन अस्थायी रूप से निरस्त रखने का निर्णय लिया है। ट्रैक बहाली और मरम्मत का कार्य जारी रेलवे अधिकारियों की माने तो, प्रभावित क्षेत्र में मेंटेनेंस और बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी है। ट्रैक पर जमा पानी को निकालने और पटरियों की मजबूती जांचने के लिए इंजीनियरिंग टीम लगातार मौके पर डटी हुई है। मौसम और जलस्तर की स्थिति में सुधार के बाद ही ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू किया जाएगा। 30 अक्टूबर तक रहेंगी ये ट्रेनें निरस्त पूर्व में निरस्त की गई ट्रेनों का निरस्तीकरण अब बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2025 तक कर दिया गया है। इनमें शामिल हैं: 52261/52262 एवं 52263/52264 नानपारा–मैलानी–नानपारा सवारी गाड़ियाँ, जो 30 अक्टूबर तक पूरी तरह निरस्त रहेंगी। इसके अलावा, 52259/52260 विछिया–मैलानी–विछिया सवारी गाड़ी भी 18, 19, 25 और 26 अक्टूबर 2025 को कुल चार फेरों के लिए रद्द रहेगी। यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित गाड़ियों की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन या स्टेशन सूचना केंद्र से अवश्य जांच लें। किसी भी अपडेट के लिए समय-समय पर सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0