मोदी ने NDA सांसदों को आज डिनर पर बुलाया:सभी सांसद पीएम आवास पहुंचेंगे; 20-25 के ग्रुप में बस से आएंगे

Dec 11, 2025 - 20:00
 0
मोदी ने NDA सांसदों को आज डिनर पर बुलाया:सभी सांसद पीएम आवास पहुंचेंगे; 20-25 के ग्रुप में बस से आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर गुरुवार शाम 6:30 बजे से एनडीए सांसदों के लिए विशेष डिनर आयोजित किया रहा है। इसके पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस मीटिंग में धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मेघवाल, मनसुख मांडविया, प्रह्लाद जोशी जैसे वरिष्ठ मंत्री और दोनों सदनों के व्हिप शामिल हुए। सांसदों को राज्यवार ग्रुप में बांटा गया है। संबंधित राज्यों के मंत्री उनके संसद भवन से आवास तक आने और सीटिंग का प्रबंधन करेंगे। सुगम आवागमन के लिए सांसद 20-25 के ग्रुप में बस से आएंगे, कई संसद लाइब्रेरी (जीएमसी बालयोगी सभागार) पर इकट्ठा होंगे। सभी को शाम 5 बजे तक पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। यह डिनर एनडीए सांसदों के बीच एकजुटता दिखाने और संसदीय सत्र से पहले चर्चा के लिए हो रहा है। भाजपा ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की गई है कि लोक कल्याण मार्ग पर जाम न लगे। राज्यवार ग्रुपिंग से समन्वय आसान होगा। तस्वीरों में देखिए डिनर की तैयारी... पीएम सभी सांसदों से बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी डिनर के दौरान सांसदों से बात भी करेंगे। डिनर में गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा, नितिन गडकरी आदि भी अलग अलग टेबलों पर रहेंगे। यह डिनर पिछले सत्र में होना था लेकिन पंजाब हिमाचल बाढ़ के कारण स्थगित किया गया था। ये डिनर बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद हो रहा है। इसमें आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर भी अनौपचारिक चर्चा होगी। ---------- ये खबर भी पढ़ें... अनुराग ठाकुर बोले- TMC सांसद सदन में ई-सिगरेट पी रहे:सौगत रॉय ने कहा- केंद्रीय मंत्री की बात छोड़िए, हम पी सकते हैं, स्पीकर बोले- कार्रवाई होगी संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन लोकसभा सदन में ई-सिगरेट पीने का विवाद चर्चा में रहा। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला को शिकायत करते हुए कहा- TMC सांसद सदन में ई-सिगरेट पी रहे हैं। इस पर स्पीकर ने कहा कि एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा- केंद्रीय मंत्री की बात छोड़िए, हम सदन परिसर में ई-सिगरेट पी सकते हैं। बिल्डिंग के अंदर सिगरेट नहीं पी सकते, लेकिन बाहर पी सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0