मोबाइल छीनकर टीन की छत पर चढ़ा बंदर, VIDEO:मिहींपुरवा में कार से निकाल कर भागा, 30 मिनट बाद वापस दिया

Dec 4, 2025 - 16:00
 0
मोबाइल छीनकर टीन की छत पर चढ़ा बंदर, VIDEO:मिहींपुरवा में कार से निकाल कर भागा, 30 मिनट बाद वापस दिया
जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत बिछिया बाजार में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है। ये बंदर अक्सर लोगों के मोबाइल छीनकर टीन की छतों पर भाग जाते हैं, जिससे लोगों को अपना मोबाइल वापस पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसी ही एक घटना गुरुवार सुबह सामने आई, जब चफरिया निवासी वसीम कुरैशी अपनी चार पहिया गाड़ी से बिछिया बाजार पहुंचे। उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी की और उसका शीशा खुला छोड़ दिया, जिसके बाद वे किसी से बात करने में व्यस्त हो गए। इसी दौरान एक बंदर गाड़ी में घुस गया और वसीम का मोबाइल लेकर टीन की छत पर चढ़ गया। मोबाइल वापस पाने के लिए स्थानीय लोग वसीम की मदद में जुट गए। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद, लोग मोबाइल वापस पाने में सफल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0