ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने मोबाइल टावरों से RRU चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी के RRU और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले दादरी थाना क्षेत्र में मोबाइल टावरों से RRU चोरी की कई वारदातें हुई थीं। संबंधित कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राहुल शर्मा, रोहित बंसल और अनुज कुमार को डिलाइट पैलेस घोड़ी बछेड़ा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 02 टावर RRU बरामद हुए हैं। राहुल शर्मा के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) मिला, जबकि रोहित बंसल के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे तीनों एक गिरोह के रूप में काम करते थे। वे दिन के समय मोबाइल टावरों की रेकी करते थे और रात में टावर में लगे RRU चुरा लेते थे। चोरी किए गए सामान को बेचकर वे अपने शौक-मौज में पैसे खर्च करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े जाने के डर से वे अपने पास अवैध हथियार रखते थे।