फिरोजाबाद पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ ईंधोन पुल से पसीने वाले हनुमान मंदिर जाने वाले रास्ते पर हुई। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि 13 सितंबर को शिक्षिका वंदना स्कूल से लौट रही थीं। सोफीपुर के पास बिना नंबर की बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बदमाश वारदात करते और भागते हुए दिखाई दिए थे। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बदमाश ईंधोन पुल से पसीने वाले हनुमान मंदिर जाने वाले रास्ते पर भागने की फिराक में हैं। थानाध्यक्ष विमलेश त्रिपाठी और महिला उपनिरीक्षक राशि के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा, जबकि दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान आगरा के नगला बिहारी निवासी अजब सिंह के रूप में हुई है। पकड़ा गया दूसरा बदमाश जितेंद्र भी उसका पड़ोसी है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। अजब सिंह पर पहले से चोरी सहित अन्य धाराओं में चार मामले दर्ज हैं।