मोहनलालगंज में केनरा बैंक का काम ठप:बिजली कटौती से इनवर्टर बैकअप भी फेल, जनरेटर की व्यवस्था नहीं

Aug 19, 2025 - 21:00
 0
मोहनलालगंज में केनरा बैंक का काम ठप:बिजली कटौती से इनवर्टर बैकअप भी फेल, जनरेटर की व्यवस्था नहीं
मोहनलालगंज कस्बे में मंगलवार को बिजली कटौती के कारण केनरा बैंक का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया। बैंक में इनवर्टर बैकअप भी काम नहीं कर पाया। इससे ग्राहकों को बिना काम के वापस लौटना पड़ा। सोमवार को ही सूचना दी गई थी कि मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक तहसील मोहनलालगंज के कंट्रोल रूम के काम के लिए 11 केवी बिजली बंद रहेगी। मंगलवार सुबह बैंक खुलने के बाद रोजाना की तरह काम शुरू हुआ। लेकिन 11 बजे बिजली कट गई। कुछ देर बाद बैंक का इनवर्टर बैकअप भी जवाब दे गया। बैंक कर्मचारियों को लेनदेन बंद करना पड़ा। दोपहर बाद बैंक अंधेरे में डूब गया। कर्मचारी बैंक के गेट से ही ग्राहकों को वापस भेजते नजर आए। ग्राहकों का कहना है कि बिजली जाने पर केनरा बैंक में आए दिन ऐसी समस्या होती है। बैंक मैनेजर अंकित कुमार ने बताया कि बैंक का काम पूरी तरह बिजली पर निर्भर है। इनवर्टर बैकअप खत्म होने के बाद काम प्रभावित हो जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक में अभी जनरेटर की व्यवस्था नहीं है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0