मोहनलालगंज में पुलिस ने पकड़ा किशोर:तलाशी में मिला कंट्रीमेड रिवॉल्वर, जुवेनाइल कोर्ट में पेश

May 28, 2025 - 00:00
 0
मोहनलालगंज में पुलिस ने पकड़ा किशोर:तलाशी में मिला कंट्रीमेड रिवॉल्वर, जुवेनाइल कोर्ट में पेश
मोहनलालगंज पुलिस ने मंगलवार को एक किशोर को अवैध रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया। कनकहा चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह और कांस्टेबल सुरेश चंद्र मिश्रा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। फत्तेखेड़ा से जबरौली मार्ग पर एक प्लाटिंग कंपनी के पास एक किशोर खड़ा था। पुलिस टीम को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। जामा तलाशी में किशोर के पास से एक कंट्रीमेड अवैध रिवॉल्वर बरामद हुआ। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह के अनुसार, बाल अपचारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उसे संरक्षण में लेकर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0