मोहनलालगंज में एच के इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डर भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी के दो मामले सामने आए हैं। कंपनी ने कान्हा उपवन वैली के नाम से प्लॉटिंग प्रोजेक्ट शुरू किया था। एयरफोर्स कर्मी अखिलेश कुमार ने बिल्डर प्रमोद कुमार उपाध्याय और विनोद कुमार उपाध्याय से 12.64 लाख रुपये में प्लॉट खरीदा था। दूसरे मामले में, बिहार के कन्हैया कुमार पांडेय ने 2018 में 13.20 लाख रुपये में 1500 वर्गफीट का प्लॉट खरीदा था। दोनों पीड़ितों को न तो प्लॉट का कब्जा मिला और न ही पैसे वापस किए गए। एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार, शिकायतों की जांच के बाद बिल्डर भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। कंपनी के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस टीमें फरार आरोपी विनोद कुमार उपाध्याय की तलाश कर रही हैं।