मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम एक सड़क हादसा हुआ। गौरा स्थित सूर्या सैनिक स्कूल के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रामकरन गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। रामकरन 23 वर्षीय है और लोखरिया, थाना गोसाईगंज का रहने वाला है। सीएचसी में डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन घायल रामकरन को ट्रॉमा सेंटर ले गए। वर्तमान में युवक का इलाज जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।