मोहर्रम जुलूस की तैयारी:DCP सेंट्रल ने साउंड सिस्टम की जांच की, आयोजकों को दिए निर्देश

Jun 28, 2025 - 18:00
 0
मोहर्रम जुलूस की तैयारी:DCP सेंट्रल ने साउंड सिस्टम की जांच की, आयोजकों को दिए निर्देश
कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्रवण कुमार सिंह ने 28 जून 2025 को जुलूस में उपयोग होने वाले साउंड सिस्टम का निरीक्षण किया। उन्होंने जुलूस आयोजकों और डीजे संचालकों को निर्धारित मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजकों के साथ समन्वय बनाकर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। पुलिसकर्मियों को अफवाहों पर नजर रखने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। डीसीपी ने साउंड सिस्टम के उपयोग पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए निर्धारित सीमा का पालन किया जाए। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त और कर्नलगंज थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0