कानपुर के घाटमपुर में रविवार शाम मोहर्रम पर ताज़िया का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस नगर के विभिन्न रास्तों से होकर गुजरा और दोबारा ईदगाह लौटा। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी-डंडे से करतब दिखाए। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात रहा। घाटमपुर नगर समेत क्षेत्र में मोहर्रम का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। यहां पर रविवार शाम सभी ईदगाह में जुलूस को लेकर तैयारियां की गई थी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दिया। घाटमपुर के रामपुर, जहागीराबाद और बिधनू, सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के कोरिया, तौधकपुर में रविवार शाम जुलूस निकला। साथ ही यहां पर ताज़िया विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम को करबला पहुंचा। जहां पर ताज़िया को दफ़नाया गया। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं और लाठी-डंडे से विभिन्न करतब दिखाए। यहां पर जुलूस में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल रहीं। पुलिस के साथ पीएसी बल रहा मौजूद
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि जुलूस के मद्देनजर पुलिस बल के साथ पीएसी बल को भी लगाया गया है। इस दौरान घाटमपुर सर्किल क्षेत्र में सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से ताज़िया दफन हुए है।