मौलाना मोहम्मद आसिम हिरासत में:रामपुर के मौलाना आसिम की हिरासत की खबर सुनते ही परिवार हुआ रवाना

Nov 29, 2025 - 21:00
 0
मौलाना मोहम्मद आसिम हिरासत में:रामपुर के मौलाना आसिम की हिरासत की खबर सुनते ही परिवार हुआ रवाना
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तराखंड के हल्द्वानी से रामपुर निवासी मौलाना मोहम्मद आसिम को हिरासत में लिया है। आसिम रामपुर जनपद की कोतवाली टांडा क्षेत्र की नगर पंचायत दढ़ियाल का रहने वाला है। मौलाना मोहम्मद आसिम पिछले दस वर्षों से हल्द्वानी में रह रहे थे। उनकी हिरासत की सूचना मिलने पर दढ़ियाल स्थित उनके परिजनों को जानकारी मिली। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए। दढ़ियाल स्थित मौलाना के पैतृक घर में शांति का माहौल देखा गया। मौलाना आसिम हल्द्वानी में इमामत करते थे और मुस्लिम बच्चों को दीनी तालीम भी देते थे। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ वहीं एक आवासीय भवन में रहते थे। दढ़ियाल के मोहल्ला कच्ची मस्जिद में उनका पैतृक घर है। पड़ोसियों ने बताया कि मौलाना कभी-कभी अपने पैतृक घर आते थे और उनका स्वभाव मिलनसार था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0