यमुनानगर के गांव तेजली में एक युवती द्वारा पुरानी दवा खाकर मौत का मामला सामने आया है। युवती एक दिन पहले ही अपनी मां और भाई के साथ सहारपुर से यमुनानगर अपने चाचा के घर पर रहने के लिए आई थी और रात का खाना खाने के बाद मां और भाई के पास कमरे में लेटी थी। करीब आधे घंटे बाद तबीयत बिगड़ने और उल्टी लगने पर परिजन तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान रात करीब एक बजे उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर पहुंचाया। युवती की पहचान कोमल(22) निवासी बरोली, सहारनपुर(उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। एक माह से लापता है पिता मृतका के चाचा तेजली निवासी विनेश कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई अनिल कुमार करीब एक माह से लापता है। ऐसे में भाई के बच्चे और पत्नी बरोली में अकेले रह रहे थे। उसने सोचा कि यहां बुलाकर इन्हें कहीं पर काम लगवा देंगे ताकि उनके घर का गुजारा हो सके। उसकी भाभी ममता शुक्रवार की अपनी बेटी कोमल व एक बेटे को लेकर यमुनानगर आ गई। तीनों दूसरे भाई सुनिल के घर ठहरे हुए थे। शनिवार की रात को कोमल ने सभी के लिए खाना बनाया, जिसे खाकर सभी अपने-अपने कमरे में चले गए। कोमल, उसकी मां और भाई एक कमरे में थे। रात करीब 10 बजे कोमल की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां लगी। उसकी भाभी ममता ने तुरंत इस बारे भाई अनिल को सूचना दी। ऐसे में वह भी अनिल के घर पर पहुंच गया। कोमल को वह तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। पूछने पर उसने बताया कि उसने कोई दवा खा ली है, जिसे वह सहारपुर से अपने साथ ही लेकर आई थी। पुलिस मामले की कर रही जांच कोमल को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां रात को करीब 1 बजे उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही अर्जुन नगर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर पहुंचाया। अर्जुन नगर चौकी से मामले के जांच अधिकारी एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि युवती द्वारा घर में रखी कोई दवा खाई गई है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी है और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खाई गई दवा जहरीली थी या नहीं इस बारे पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा।