पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी एजाज शाह गुरुवार शाम करीब 7 बजे गन्ने के खेत में पानी लगाने गया था। रात करीब 9 बजे वह घर लौटा और खाना खाने के बाद दोबारा खेत पर चला गया। लेकिन सुबह तक वह वापस नहीं आया। परिजनों ने जब सुबह एजाज को घर पर नहीं पाया तो उसका मोबाइल मिलाने की कोशिश की, लेकिन वह बंद मिला। इसके बाद परिजन खेत पहुंचे, लेकिन वहां कोई सुराग नहीं मिला। वन विभाग को भी सूचना दी गई, लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद युवक का कोई पता नहीं चला। परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका एजाज के बड़े भाई इकरार शाह ने बताया कि गुरुवार शाम खेत पर पानी लगाते समय उसका विवाद पड़ोसी श्रीकांत मिश्रा से हो गया था। बोरिंग पर इंजन लगाने को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसमें श्रीकांत ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों को आशंका थी कि एजाज के साथ कुछ अनहोनी हुई है। जंगल में बंधे मिले हालत में मिला युवक शनिवार सुबह ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने जब दोबारा तलाश शुरू की, तो एजाज शाह जंगल में बेसुध हालत में मिला। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और हाथ बंधे थे। युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की हालत पर नजर पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पड़ोसी श्रीकांत मिश्रा पर लगे आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक के साथ मारपीट के अलावा और क्या हुआ। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।