इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार की शाम एक 22 वर्षीय युवक ने 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने जामुन खिलाने के बहाने बच्ची को अपने घर में बुलाया। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित बच्ची और उसकी 3 साल की छोटी बहन घर लौटीं। दोनों बहनों ने बताया कि पड़ोसी चाचा ने उन्हें जामुन खाने के लिए घर बुलाया था। उन्होंने कहा कि बाहर जामुन गंदे हैं, घर के अंदर पेड़ पर अच्छे जामुन हैं। जब दोनों बहनें जामुन खा रही थीं, तभी आरोपी ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसपी ग्रामीण, सीओ सैफई और फॉरेंसिक टीम पहुंची। सीओ सैफई रामगोपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता की मां ने बताया- पड़ोस में रहने वाला युवक घर में अकेला रहता है। बच्ची को जामुन का लालच देकर अपने सुने मकान में ले गया। परिवार के एक बच्चे ने सूचना दी। हम मौके पर पहुंचे तो वह बेटी के साथ गलत हरकत कर था। हम चाहते हैं आरोपी को कम से कम आजीवन कारावास हो।