यूपी T-20 में मेरठ ने लखनऊ को हराया:93 रनों से दी करारी शिकस्त, रितुराज ने खेली 74 रन की पारी

Aug 28, 2025 - 00:00
 0
यूपी T-20 में मेरठ ने लखनऊ को हराया:93 रनों से दी करारी शिकस्त, रितुराज ने खेली 74 रन की पारी
रितुराज शर्मा की आतिशी पारी के दम पर पिछले साल के चैंपियन मेरठ मावरिक्स ने यूपी टी-20 लीग के मुकाबले में बुधवार को लखनऊ फॉल्कंस को 93 रनों से हराया। मेरठ के 233 रनों के जवाब में लखनऊ फॉल्कंस की टीम 140 रनों के योग पर सिमट गई। रितुराज ने 74 रन देकर जहां टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फॉल्कंस के बल्लेबाजों को यश गर्ग और लखनऊ स्पिनर जीशान अंसारी ने खूब परेशान किया। दोनों ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मेरठ ने पहले की बल्लेबाजी अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर मेरठ ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। 12 रन के योग पर टीम को पहला झटका लगा, अक्षय दुबे दो रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर कृतज्ञ सिंह को कैच दे बैठे। थोड़ी ही देर में माधव कौशिक पांच रन बनाकर आउट हुए। वह अभिनंदन सिंह का शिकार बने। सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा भी उस समय आउट हुए जब टीम का स्कोर 73 रन था। स्वास्तिक ने 31 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद रितुराज शर्मा ने कप्तान रिंकू सिंह का साथ दिया। दोनों ने तेजी से रन बटोरने शुरू किए और स्कोर को 167 रन तक पहुंचाया। विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू ने 27 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाये। रितुराज शर्मा ने 37 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाये। ऋतिक वत्स ने मात्र आठ गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 35 रन बनाए और टीम के स्कोर को 233 रन तक पहुंचाया। दबाव में दिखी लखनऊ की टीम विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फॉल्कंस की टीम शुरू से ही दबाव में खेलती नजर आई। इसी के चलते उसके विकेट एक के बाद एक गिरते रहे। 48 रन के योग पर फॉल्कंस के शीर्षक्रम के चार बल्लेबाज पवेलियन पहुंच गये। मध्यक्रम से समीर चौधरी ही 46 रन बना सके। अन्य कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका। लखनऊ की पूरी टीम 18.2 ओवर में 140 रन के योग पर सिमट गई। मेरठ की ओर से यश गर्ग ने 25 और जीशान अंसारी ने 23 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0