यूपी की बड़ी खबरें:झांसी में मां-बेटे को लूटने वाले बदमाश का एनकाउंटर, पैर में गोली लगी

Jun 9, 2025 - 09:00
 0
यूपी की बड़ी खबरें:झांसी में मां-बेटे को लूटने वाले बदमाश का एनकाउंटर, पैर में गोली लगी
झांसी में मां-बेटे को लूटने वाला बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ है। उसके पैर में गोली लगी है। 5 मई को मोंठ के अमरा गांव निवासी ओमवती अपने बेटे प्रेमनारायण उर्फ मोहित के साथ चिरगांव गई थी। यहां बैंक से 67 हजार रुपए निकाले। जबकि वह 25 हजार रुपए पहले से लिए थी। पैसा थैला में रखकर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक सवार बदमाशों ने छीना-झपटी कर लूट की। इसमें मां गिर गई, जबकि बेटे ने बदमाशों के पीछे बाइक दौड़ा दी थी। रास्ते में एक्सीडेंट में बेटे प्रेमनारायण की मौत हो गई थी। तब से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। रविवार रात को मुठभेड़ में एक बदमाश पकड़ा गया, उसकी पहचान सरकार सिंह (20) के रूप में हुई है। वह एरच के दूढी गांव का रहने वाला है। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। शनिवार को उसके साथी कन्नासी उर्फ नेना बहेलिया और एक बाल अपचारी पकड़ा गया था। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0