यूपी की बड़ी खबरें:झांसी में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़की का शीशा तोड़ा; 4 दिन में तीसरी वारदात

Jun 26, 2025 - 09:00
 0
यूपी की बड़ी खबरें:झांसी में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़की का शीशा तोड़ा; 4 दिन में तीसरी वारदात
झांसी में उपद्रवियों ने शताब्दी एक्सप्रेस को बुधवार शाम निशाना बनाया। ट्रेन के झांसी पहुंचने से पहले उसके कोच पर पत्थर मारकर उपद्रवियों ने खिड़की का शीशा तोड़ दिया। शताब्दी एक्सप्रेस बीते चार दिन में तीसरी बार हुए पथराव के बाद अब रेलवे की प्रीमियम ट्रेन की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। ट्रेन में मौजूद RPF के जवानों ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की, लेकिन कोई आरोपी नहीं मिला। रानी कमलापति से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 12001 शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चल रही थी। लेकिन, ट्रेन जब झांसी से पहले बबीना से झांसी की तरफ बढ़ रही थी, तभी किसी उपद्रवी ने शताब्दी एक्सप्रेस के C-6 कोच पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया। यहां जोरदार आवाज सुनकर यात्रियों में भी दहशत की स्थिति बन गई। इसी बीच यात्रियों ने सुरक्षा बलों को सूचना दी, लेकिन तब तक ट्रेन घटना स्थल से आगे आ चुकी थी। यहां मौके पर पहुंचे जवानों ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर घटना से अवगत कराया और मौके पर उपद्रवियों की तालाश की गई, लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को झांसी के लिए रवाना कर दिया गया। इस घटना के चलते शताब्दी एक्सप्रेस 21 मिनट घटना स्थल पर खड़ी रही। अपने निर्धारित समय शाम 6.40 की जगह 34 मिनट की देरी से 7.14 बजे झांसी पहुंची। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर उसके टूटे हुए शीशे में टेप लगाकर उसे आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। पढ़ें पूरी खबर... गोरखपुर में मां ने बेटियों के साथ मिलकर बेटे को मार डाला, डांसर से शादी करने के बाद नाराज थे गोरखपुर में एक युवक को डांसर से लव मैरिज करना महंगा पड़ा। मां ने बेटियों के साथ मिलकर पीट-पीटकर बेटे को मार डाला। घटना बांसगांव के तिघरा रुद्रमन गांव में बुधवार रात 8 बजे की है। बुधवार को दिल्ली से पत्नी के साथ लौटे युवक की मां और बहनों ने मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। पत्नी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने मां, दो बहनों और एक भाई को हिरासत में ले लिया है। गांव निवासी अमित ने करीब दो साल पहले अनीता नाम की एक ऑर्केस्ट्रा डांसर से लव मैरिज की थी। इस शादी से उसकी मां मीरा देवी और परिवार के अन्य सदस्य नाराज थे। विरोध इतना था कि शादी के बाद अमित को गांव छोड़कर पत्नी के साथ दिल्ली जाना पड़ा। बुधवार को अमित अपनी पत्नी अनीता के साथ गांव लौटा और घर में घुसने की कोशिश की। मां और बहनों ने विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना और जबरन पत्नी को लेकर कमरे में चला गया। रात 8 बजे पीट-पीटकर अमित की हत्या कर दी। पढ़ें पूरी खबर... वाराणसी में रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने गोली मारकर दी जान, गले के कैंसर से परेशान थे वाराणसी में EOW के रिटायर्ड इंस्पेक्टर आरके सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रिटायर्ड इंस्पेक्टर गले के कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज मुंबई के टाटा हॉस्पिटल में चल रहा था। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें जवाब दे दिया था। अब उनकी जिंदगी पेन किलर के सहारे चल रही थी। गोली से इंस्पेक्टर का सिर क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, गुरुवार तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को फोन पर दी। जिसके बाद चितईपुर थाना पुलिस महामनपुरी कॉलोनी पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरके सिंह के घर में पत्नी, बेटा-बहू और दो बेटियां हैं। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0