देवरिया जिला कारागार में बंद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) न्यायालय ने धोखाधड़ी के मामले में उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अब उनके वकील हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं। मामला वर्ष 1999 से जुड़ा है। आरोप है कि लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विराम खंड निवासी अमिताभ ठाकुर ने देवरिया में एसपी पद पर तैनाती के दौरान अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के नाम एक प्लॉट आवंटित कराया था। जांच में सामने आया कि प्लॉट आवंटन के दस्तावेजों में पत्नी का नाम 'नूतन ठाकुर' की जगह 'नूतन देवी' और पति का नाम 'अमिताभ ठाकुर' की जगह 'अभिजात' दर्ज कराया गया था। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में SC-ST आयोग के सदस्य बोले- मैं वाल्मीकि हूं, इसलिए अपमान हुआ; महापौर ने बेइज्जती की उत्तर प्रदेश SC/ST आयोग के सदस्य रमेश चंद कुंडे ने कानपुर पहुंचे। उन्हें यहां नगर निगम में अधिकारियों के साथ बैठक करनी थी। मंगलवार को जब वह नगर निगम पहुंचे तो उन्हें कोई रिसीव करने नहीं आया। इस पर वह भड़क गए। उन्होंने कहा- मैं वाल्मीकि समाज से हूं। इसलिए मेरे साथ ऐसा किया गया। ये अधिकारी सपा की मानसिकता वाले हैं। मेरा अपमान हुआ है। इसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। इसमें महापौर का भी रोल है। उन्हें हम आयोग तलब कर लेंगे। मेरे पास इतना पावर है। वो महापौर हैं तो क्या किसी का अपमान कराएंगी। बेइज्जती कराएंगी किसी को पानी नहीं पिलाएंगी। पढ़ें पूरी खबर किराएदार के बॉयफ्रेंड ने ठेकेदार का सिर फोड़ा, लखनऊ में 3 साथियों संग घर में घुसा, तमंचा सटाया; 5 लाख नगद-गहने लखनऊ में किराएदार के बॉयफ्रेंड ने साथियों के साथ घर में घुसकर ठेकेदार पर जानलेवा हमला किया। तमंचे के बट से उनका सिर फोड़ दिया। हमलावर ठेकेदार को गोली मारने की धमकी देकर 5 लाख नगद और लाखों के गहने लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है। घटना पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर स्थित आदर्श विहार कॉलोनी की है। आदर्श कॉलोनी निवासी जल निगम के ठेकेदार पिंटू शर्मा ने बताया- 15 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे घर में अकेले थे। इस बीच किराएदार का बॉयफ्रेंड अपने साथियों के साथ घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। पूरी खबर पढ़ें एक्टर सोनू सूद और रेसलर खली को दूसरा नोटिस, दुबई से कानपुर पहुंचे 6 लोगों ने ठगी गैंग पर कराई FIR कानपुर की कोतवाली पुलिस ने इंटरनेशनल ठग रवींद्र नाथ सोनी और उसके गैंग के खिलाफ सोमवार देर रात 6 और FIR दर्ज की है। ये सभी दुबई के रहने वाली भारतीय NRI हैं। इन सभी ने बताया कि शातिर ठग की ब्लूचिप कंपनी और फिल्म अभिनेता सोनू सूद के झांसे में फंसकर कंपनी में लाखों-करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करते चले गए। यह भी आरोप लगाया कि अभिनेता ने ठगी की रकम से ही साइबर क्राइम पर आधारित फतेह फिल्म बनाई थी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी 6 ठगी के शिकार NRI की तहरीर पर ठग रवींद्र नाथ सोनी और उसकी गैंग के खिलाफ FIR दर्ज की है। वहीं, एक्टर सोनू सूद और रेसलर खली को पूछताछ के लिए दूसरा नोटिस जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर...