यूपी की बड़ी खबरें:प्रयागराज में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, तीन को गोली लगी; कारोबारी को लूटा था

Aug 15, 2025 - 09:00
 0
यूपी की बड़ी खबरें:प्रयागराज में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, तीन को गोली लगी; कारोबारी को लूटा था
प्रयागराज में 5 लाख रुपए की लूट करने वाले गैंग की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में 3 बदमाशों के पैर में गोली लगी। जख्मी हालत में तीनों को आधी रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दो बदमाश मौके से गिरफ्तार हो गए। बदमाशों के पास से लूट के 4.50 लाख रुपए, पांच तमंचे, दो बाइक बरामद हुई है। मुठभेड़ फाफामऊ के बेला कछार इलाके में हुई। पढ़ें पूरी खबर... प्रयागराज के थाने में कपड़े उतार किन्नरों का हंगामा, दो पक्षों में मारपीट के बाद पहुंचे थे प्रयागराज के दारागंज थाने में रात में किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। किन्नरों के दो पक्षों में लेनदेन को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई थी। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। वहां कहासुनी के बाद हंगामा हो गया। इसके बाद किन्नरों ने कपड़े उतार थाने में तालियां पीटनी और एक दूसरे को ललकारने लगे। कई किन्नर बिना कपड़ों के थाने में इधर उधर दौड़ने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर... वाराणसी में पुलिस की चैन स्नेचर से मुठभेड़, अंधेरे में महिलाओं और बुजुर्गों को करते थे टारगेट वाराणसी में गुरुवार देर रात मुठभेड़ में शातिर चेन स्नेचर को पुलिस की गोली लगी। पुलिस टीम ने जवाब फायरिंग के दौरान उसे गोली मारकर घायल कर दिया। पैर में गोली लगते ही अपराधी बाइक समेत गिर पड़ा और पुलिस कर्मियों ने घेरकर दबोच लिया। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। वहीं, आला अधिकारियों ने मौके पर जाकर हालात जानें। मुठभेड़ लंका के लोटूबीर के पास हुई है। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0