सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। काउंटर फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। मौके पर मौजूद उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी ने दीपावली की रात युवक को बुलेट से पटाखा चलाने से मना किया था। इसी बात पर हुए विवाद में कई लड़कों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मुठभेड़ थाना नकुड़ की अंबेहटा चौकी क्षेत्र में हुई है। पढ़िए पूरी खबर... झांसी में दो ट्रॉली लगा ट्रैक्टर पलटा, महिला की मौत; 3 बच्चे समेत 14 घायल झांसी में रविवार रात को श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर और दो ट्रॉली सड़क किनारे खाई में पलट गईं। ट्रॉली के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे समेत 14 लोग घायल हैं। इसमें से 8 घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि लगभग 100 श्रद्धालु दोपहर में 3 बजे गांव से जवारे लेकर मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध रतनगढ़ माता मंदिर के लिए रवाना हुए थे। बच्चे और महिलाएं ट्रैक्टर में बैठे थे, जबकि अधिकतर लोग भजन गाते हुए पैदल चल रहे थे। पढ़िए पूरी खबर... वाराणसी में 25 हजार इनामी हत्यारोपी का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; बुजुर्ग की सिर कूंचकर की थी हत्या वाराणसी में पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी हत्यारोपी तेज बहादुर पटेल उर्फ तेजा को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया। तेजा ने 26 जनवरी 2025 को एक बुजुर्ग की सिर कूंचकर हत्या की थी। उसका नाम जांच के दौरान सामने आया था। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था और लगातार उसकी तलाश कर रही थी। बीती रात सूचना मिली कि तेजा बीरापट्टी स्टेशन से कहीं भागने की फिराक में था। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन तेजा ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी और गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए पूरी खबर... कलमा न पढ़ने पर एएमयू के हिंदू छात्र को पीटा, सिटी स्कूल में 11वीं का छात्र है पीड़ित, पिस्टल की बट मारकर घायल करने का आरोप अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के सिटी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र के साथ यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों ने बेरहमी से मारपीट की। आरोपी छात्रों ने पीड़ित को लहूलुहान कर दिया, जिसके बाद उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पीड़ित छात्र का आरोप है कि आरोपियों ने उसे कलमा पढ़ने के लिए कहा। जब उसने इनकार किया, तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने छात्र को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा और घसीटते हुए सड़क पर ले आए। इसके बाद उसके सिर में पिस्टल की बट मारी, जिससे सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। पढ़िए पूरी खबर... उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव 2025: 14 से 19 नवंबर तक नामांकन, 4 चरणों में वोटिंग होगी; प्रत्याशी डेढ़ लाख जमा करेंगे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन 14 से 19 नवंबर तक शाम 5 बजे तक महर्षि दयानंद मार्ग स्थित बार काउंसिल कार्यालय में होगा। हर प्रत्याशी को नामांकन के साथ 1.50 लाख रुपए नकद या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद के नाम जमा करने होंगे। पढ़िए पूरी खबर..