यूपी की बड़ी खबरें-:आगरा में इलाज कराने आया आरोपी हथकड़ी खोलकर भागा, दो जेल वार्डन सोते रहे-FIR

Aug 10, 2025 - 09:00
 0
यूपी की बड़ी खबरें-:आगरा में इलाज कराने आया आरोपी हथकड़ी खोलकर भागा, दो जेल वार्डन सोते रहे-FIR
कासगंज जेल से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा इलाज कराने आया साइबर अपराधी शुक्रवार की दो जेल वार्डनों को गच्चा देकर फरार हो गया। दोनों सो गए थे। शातिर ने हथकड़ी से हाथ निकाला और दौड़ लगा दी। आंख खुलने पर जेल कर्मियों ने बंदी को गायब देखा तो होश उड़ गए। पहले अपने स्तर से उसे तलाशा जब कोई सुराग नहीं मिला तो आगरा पुलिस को बताया। एमएम गेट थाने में लापरवाह जेल वार्डनों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। 22 वर्षीय संकेत यादव जबलपुर (मध्य प्रदेश) का निवासी था। कासगंज पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में उसे पकड़ा था। आरोपी संकेत यादव कासगंज जेल में बंद था। पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत पर उसे इलाज के लिए शुक्रवार की शाम आगरा लाया गया। पूरी खबर पढ़िए वाराणसी के आत्मविश्वेश्वर महादेव मंदिर में लगी आग, 7 श्रद्धालु झुलसे, रूई से सजाया गया था मंदिर वाराणसी के चौक में स्थित संकठा माता मंदिर के पास स्थित आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार की रात श्रृंगार पूजन के दौरान मंदिर परिसर में आग लग गई। आग लगने के कारण मौके पर अफता-तफरी मच गई। बताया गया कि हर वर्ष की तरह सावन माह की पूर्णिमा पर आत्मविश्वास पर महादेव मंदिर में श्रृंगार और विशेष पूजन अर्चना होता है। पूरे मंदिर परिसर को रूई से सजाया गया था। रात 8 बजे सप्तऋषि आरती के दौरान मंदिर परिसर में सजाए गए रूई में आग लग गई। आग ने चंद सेकेंड में ही विकराल रूप ले लिया। आरती के दौरान मंदिर में पुजारी के साथ 30 से अधिक भक्त आरती में मौजूद थे।जिसमें 7 लोग झुलस गए। बैकुंठ नाथ मिश्रा (21), प्रिंस पांडेय (17), सानिध्य मिश्रा (28), देव नारायण पांडेय (13), शिवाना मिश्रा (28), सत्यम पांडेय और कृष्णा झुलसे हैं। पूरी खबर पढ़िए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0