जर्मनी की कंपनी ने नोएडा के बिजनेसमैन को विदेश में कारोबार का सपना दिखाकर 35 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जर्मनी के म्यूनिख स्थित कंपनी के प्रबंध निदेशक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर फेज दो थाने में केस दर्ज हुआ है। फेज दो थानाक्षेत्र स्थित एलकॉम्पोनिक्स सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीओओ नवीन चंद्र उप्रेति ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी कंपनी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का कारोबार करती है। 2020 में जर्मनी की फेमस जीएमबीएच नामक कंसल्टेंसी कंपनी के संचालक डॉक्टर डी सलदान्हा उनकी कंपनी में आए और झांसे में ले लिया। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में महिला एडवोकेट के घर से 13 लाख की चोरी, ताऊ के निधन पर हमीरपुर गया था परिवार कानपुर के बाबूपुरवा में महिला एडवोकेट के बंद मकान में चोरों ने नकदी, जेवरात समेत 13 लाख का माल पार कर दिया। घटना के समय एडवोकेट परिजनों संग ताऊ के निधन पर हमीरपुर स्थित गांव गई थीं। शनिवार रात घर लौटने पर सामान बिखरा मिलने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि एडवोकेट की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर पढ़िए पूरी खबर कानपुर में युवती ने किया सुसाइड, तीन दिन पहले ही दिल्ली से आई थी कानपुर के गोविंदनगर में एक युवती ने सुसाइड कर लिया। हालांकि सुसाइड का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पिता ने बताया- बेटी 3 दिन पहले दिल्ली से आई तो उसके पास ही ज्यादा रही। शनिवार दिन भर दोनों बहनों ने घर पर पार्टी कर रही थी। शाम को हर्षिता घर आकर सो गई। प्रतिष्ठा ने खाना खाने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं आई। जब बुलाने पहुंची तो शव फंदे से लटक रहा था। गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी रवि कुमार गौतम की 23 साल की बेटी हर्षिता गौतम दिल्ली स्थित एक माल में नौकरी करती थी। पढ़िए पूरी खबर गोरखपुर के व्यापारी से 15.50 लाख की साइबर ठगी; क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के झांसे में ऐप डाउनलोड करवाया गोरखपुर में शाहपुर इलाके के जंगल सालिकराम में रहने वाले व्यापारी अरुण कुमार शर्मा साइबर ठगों का शिकार हो गए। खुद को बैंक अधिकारी बताकर ठग ने क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और मोबाइल में ऐप डाउनलोड कराकर पूरा फोन हैक कर लिया। ठग ने फिक्स डिपॉजिट तोड़कर खाते से 15 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। पढ़िए पूरी खबर बाराबंकी में युवक ने की आत्महत्या; कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार बाराबंकी के सूरतगंज थाना क्षेत्र के कुड़िलवा गांव में रविवार देर शाम हरिकेश वर्मा (30) का शव उनके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों के अनुसार, हरिकेश रविवार सुबह भगौली तीर्थ अभरन से जल भरकर महादेवा स्थित मंदिर में चढ़ाने निकले थे। गांव लौटने पर उन्होंने घर के पास स्थित शंकर जी के स्थान पर जल चढ़ाया। इसके बाद थकान का हवाला देकर अपने कमरे में आराम करने चले गए। उसी दौरान उनकी पत्नी स्नान के लिए चली गईं। कमरे में उनका 7 वर्षीय बेटा शशांक भी मौजूद था। कुछ देर बाद जब शशांक की नींद खुली, तो उसने देखा कि उसके पिता फंदे से झूल रहे हैं। मासूम की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे। दरवाजा तोड़ने के बाद देखा कि हरिकेश की मौत हो चुकी थी। पढ़िए पूरी खबर