उत्तर प्रदेश में 51 छोटे-बड़े डैम हैं। 33 डैम में औसतन 50% से ऊपर पानी भरा हुआ है। इनमें से 18 डैम ऐसे हैं, जिनका जलस्तर 50% से भी कम है। सबसे ज्यादा खाली मध्यम और छोटे साइज के डैम हैं। जिससे आने वाले समय में सिंचाई और पेयजल व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। इस बीच राहत की बात यह है कि राज्य के 5 सबसे बड़े डैम अच्छी स्थिति में हैं। 4 डैम के गेट इस बार खोलने पड़े हैं। इनमें से रिहंद बांध के 3 गेट खोले गए हैं। इस साल रिहंद बांध के फाटक दूसरी बार खुले हैं। जुलाई में ही रिहंद बांध का जलस्तर 868 फीट पार करने के बाद एक फाटक खोल दिया गया था। यह बांध रेणुका नदी पर बना है, जो छत्तीसगढ़ से निकलकर मध्यप्रदेश होते हुए यूपी में प्रवेश करती है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हुई अच्छी बारिश का सीधा असर इस नदी और रिहंद बांध के जलस्तर पर पड़ा है। रिहंद और ओबरा बांध को छोड़कर बाकी सभी बांधों का पानी मुख्य रूप से सिंचाई और पेयजल के लिए इस्तेमाल होता है। एक्सपर्ट का मानना है कि अगर छोटे और मध्यम बांधों में जलस्तर नहीं बढ़ा, तो खरीफ की फसलों और ग्रामीण जलापूर्ति पर असर पड़ सकता है। यूपी में मानसून का आधा सीजन बीत चुका है। जुलाई महीने में राज्य में कोटे से 7% कम बारिश दर्ज की गई है। क्या है यूपी में बांधों की स्थिति, आगे क्या है संभावना, जानिए इस खबर में…. ---------------------------- ये खबर भी पढ़ें... मूसेवाला मर्डर के आर्म सप्लायर को ढूंढ रही NIA, बीवी की जिस सर्जरी के बहाने बेल ली, वह गाजियाबाद में होती ही नहीं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार सप्लाई करने वाला शाहबाज अंसारी 21 जून से लापता है। पत्नी की स्पाइन डिकम्प्रेशन सर्जरी के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उसको 1 महीने की अंतरिम जमानत दी थी। न सर्जरी हुई, न शाहबाज जेल में लौटा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पिछले 1 महीने से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में रेड डाल रही है। कई लोगों से पूछताछ की गई है। शाहबाज का सेफ हाउस नेपाल है। पाकिस्तान से आने वाले हथियार वो नेपाल के जरिए ही भारत मंगवाता रहा है। इसलिए जांच एजेंसियों को शक है कि वो कहीं नेपाल न भाग गया हो? शाहबाज अंसारी कौन है? सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से उसका क्या कनेक्शन है? कोर्ट को उसने कैसे चकमा दिया? पढ़िए पूरी खबर...