यूपी के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट:काशी में पीपा पुल बहा, झांसी में डैम में डूबे 2 युवक

Aug 6, 2025 - 06:00
 0
यूपी के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट:काशी में पीपा पुल बहा, झांसी में डैम में डूबे 2 युवक
यूपी में बुधवार को 31 शहरों में बारिश का अलर्ट है। 6 शहरों में भारी बारिश होगी। यूपी में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं। प्रयागराज, वाराणसी समेत 21 जिलों के 402 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बारिश के चलते अब तक 343 मकान ढह चुके हैं। लखनऊ, प्रयागराज समेत 10 शहरों में लगातार चौथे दिन रुक-रुककर बारिश हो रही है। काशी में मंगलवार देर रात राजघाट पर पीपा पुल बह गया। इससे मौके पर मौजूद नाविकों में अपरा-तफरी मच गई। ACP कोतवाली प्रज्ञा पाठक भी राजघाट पुल पहुंचीं। वहीं, झांसी के पहुज डैम में 2 युवकों की डूबकर मौत हो गई। वे पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान बहाव में फंस गए। एक युवक को डूबता देख दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश, लेकिन वह भी डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कानपुर, प्रयागराज समेत 21 जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। प्रदेश का सबसे बड़ा बांध रिहंद ओवरफ्लो हो गया है। 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई है। इधर, वाराणसी में गंगा का जलस्तर हर घंटे आधा सेमी बढ़ रहा है। गंगा खतरे के निशान से 79 सेमी ऊपर बह रही है। सोमवार दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 72.05 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि खतरे का निशान 71.26 मीटर है। अस्सी घाट की सड़कों पर एक फीट तक पानी भर गया है। मणिकर्णिका घाट भी डूब गया है। वरुणा नदी के उफान के चलते 30 हजार लोग प्रभावित हैं, जिन्हें नावों से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। प्रयागराज में गंगा और यमुना खतरे के निशान से करीब 1 मीटर ऊपर बह रही हैं। यहां कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है। तस्वीरें देखिए- मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा- पश्चिमी विक्षोभ की पछुआ हवा से हो रही प्रतिक्रिया के बाद बनी अनुकूल सिनौप्टिक परिस्थितियों के प्रभाव से प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। आगामी 24 घंटे तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसे ही मौसम बना रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0